जमशेदपुर में एयरपोर्ट नहीं होने पर पप्पू सिंह ने डीसी ऑफिस पर उड़ाया कागज का जहाज, पीएम को भेजा पत्र
मंगलवार को बन्ना गुप्ता आइटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताअों ने उपायुक्त कार्यालय पर अनोखा प्रदर्शन किया. मानगो, कदमा, सोनारी, साकची, धालभूमगढ़, चाकुलिया समेत कई अन्य इलाके के लोगों ने एकजुट होकर उपायुक्त कार्यालय पर कागज का जहाज उड़ा कर जमशेदपुर में एयरपोर्ट नहीं होने को लेकर अपना विरोध जताया. इस दौरान सांसद पर जहां वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया वहीं, धालभूमगढ़ में जल्द से जल्द एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्र भी लिखा. उपायुक्त के माध्यम से उक्त पत्र को भेज कर प्रधानमंत्री से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की गयी.
—
सांसद के उदासीन रवैये का कारण स्थिति जस की तस
पप्पू सिंह ने कहा कि देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही उक्त एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी अौर 12 जुलाई 2022 को उसका उद्घाटन भी हो गया. वहां से हवाई जहाज उड़ भी गया. लेकिन दूसरी अोर, पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनवाने को लेकर पिछले आठ साल से जमशेदपुर के साथ ही पूरे कोल्हान की जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है. सांसद विद्युत वरण महतो ने 2014 के लोकसभा चुनाव में ही कहा था कि चुनाव जीतने के बाद वे जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनायेंगे. क्षेत्र की भोली जनता से उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया. लेकिन एयरपोर्ट नहीं बना. दूसरे कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने दुबारा एयरपोर्ट बनवाने का वायदा किया. दूसरी बार भी लोगों ने उन्हें जिताया. लेकिन इस दिशा में आज भी स्थिति जस की तस है. एयरपोर्ट निर्माण का कार्य एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा. एक अोर जहां आठ साल में एक कदम का काम आगे नहीं बढ़ना वहीं दूसरी तरफ मात्र चार साल में एयरपोर्ट पूरी तरह से बन जाने से लेकर उड़ान भर देने को सांसद की इच्छा शक्ति करार दिया. कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो की उदासीनता की वजह से स्थिति जस की तस बनी हुई है.
—-
हर चौक-चौराहे पर सांसद का होगा विरोध
बन्ना गुप्ता आइटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण नहीं होने को लेकर पूरे शहर की जनता आक्रोशित है. टाटा स्टील से लेकर आयडा क्षेत्र में करीब 3000 कंपनियां हैं. एक्सएलआरआइ व एनआइटी जैसे बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं. अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, मधु कोड़ा जैसे तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री का क्षेत्र है. वीआइपी मूवमेंट भी है. लेकिन इसके बावजूद एक अदद एयरपोर्ट के लिए आठ साल से सिर्फ आश्वासन दिये जाने से कोल्हान की जनता क्षुब्ध व आक्रोशित है. इस मामले में बड़े स्तर पर आंदोलन करने की घोषणा की गयी. कहा कि प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के बाद सांसद का पुतला दहन, मशाल जुलूस, आमरण अनशन, पोस्टकार्ड भेजो अभियान से लेकर भोंपू बजाअो सांसद को जगाअो अभियान की शुरुआत की जायेगी. ताकि सांसद की नींद खुल सके अौर वे अपने किये वायदे को पूरा करने की दिशा में कोई ठोस पहल कर सके.
इस मौके पर युवा कांग्रेस जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह अखिलेश सिंह अभिनंदन सिंह राजेश श्रीवास्तव राजा शेख अरशद अली संतोष सिंह छोटू रावत मंटू शर्मा मोनू पांडे राहुल सिंह मुन्ना सिंह पूरन सिंह राजेश सिंह अमेरिका पांडे लड्डन खान सुनील यादव गोपाल सिंह छोटू सिंह बबलू सिंह अब्दुल कादिर वीरू सिंह राधे प्रमाणिक और भी भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे