बीपीएससी की परीक्षा में 192 वाँ रेंक लाकर चमथा बरखुट के पंकज बनेंगे सिवल एसडीओ
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : अगर इंसान कुछ बनने का सपना देखे और फिर उसे पूरा करने के लिए तन मन से प्रयास करे तो उसे सपने जरूर पूरे होते हैं ।इस बात को बेगूसराय जिला अंतर्गत बछबरा प्रखण्ड के चमथा बरखुट निवासी स्व.चन्देश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह ने कर दिखाया है। और पंकज ने बीपीएससी की परीक्षा में 192 वाँ रेंक लाकर सिविल एसडीओ पद पर बाजी मार ली है । पंकज गांव में ही एस एनएन हाईस्कूल में 10 वी तक शिक्षा ग्रहण की एवं यूटीसी कॉलेज चमथा में इंटर तक पढ़ाई की साथ ही दिल्ली के ग्रेटर नोयडा से बीटेक की शिक्षा ग्रहण की । लगातार अपने मेहनत व अपने परिवार के सहियोग से इस मुकाम तक पहुचने में अपने माता रीता देवी व गुरुजनों को प्रेरणा का स्रोत मानते हैं ।पंकज कहते हैं किसी मंजिल को पाने के लिए सबसे पहले लक्ष्य बनाना जरूरी है अपने लक्ष्य लग्न व मेहनत से कोई युवा मंजिल की तलाश करता है तो जरूर सफलता प्राप्त होती है ।