*∆ नारायणपुर, जामताड़ा, करमाटाड, फतेहपुर में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया पंचायत/वार्ड स्तरीय शिविर*
*∆ आमजनों को दी गई योजनाओं की जानकारी, विभिन्न समस्याओं का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान*
आज दिनांक 04.12.2021 को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत नारायणपुर के बोरवा, जामताड़ा के कुशबेदिया पंचायत,करमाटांड के सिताकांटा एवं फतेहपुर के सिमलडुबी पंचायत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के अतिरिक्त सम्मानित जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर संबंधित प्रखंडों एवं संबंधित वार्डो में शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण, लगान रसीद निर्गत, नरेगा नया जॉब कार्ड, नरेगा नये कार्य आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, म्यूटेशन, पेंशन शिकायतें, जाति व आय प्रमाण पत्र, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति आदि से संबंधित आवेदन लिए गए। जिसमे पदाधिकारियों के द्वारा कई आवेदनों पर ऑन द स्पॉट यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समाधान किया गया जिससे आमजनों में खुशी देखी गई।
वहीं संबंधित पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को दिए गए आवेदनों पर अविलंब नियमसंगत कार्रवाई करते हुए समस्या का निराकरण करने की बात कही।
*”आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम के दौरान जामताड़ा जिला अंतर्गत संबंधित प्रखंडों के विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं का प्रदर्शन करते हुए स्टाल लगाया गया। जिसमे कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, केसीसी, प्रज्ञा केंद्र, अंचल, प्रखण्ड सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी के साथ ही उनकी समस्याओं का आवेदन भी जमा किया गया। इस मौके पर विभिन्न परिसंपत्तियां भी वितरित की गई।
आज के कार्यक्रम में नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए, जामताड़ा प्रखंड के कुशबेदिया पंचायत से कुल 288 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे 128 का त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं करमाटांड प्रखंड के सिताकाटां पंचायत से कुल 328 आवेदन प्राप्त हुए, फतेहपुर प्रखंड के सीमलदूबी पंचायत में कुल 384 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 96 का समाधान हुआ।