दस चरणों मे होगें पंचायत चुनाव : डीएम
★ आदर्श आचार संहिता लागू :-
24 अक्टूबर को पांचवे चरण में चेरिया बरियारपुर और बखरी प्रखंड में एक साथ कराए जाएंगे पंचायत चुनाव
भगवानपुर प्रखंड में 29 सितंबर को द्वितीय चरण में होगा मतदान
वीरपुर प्रखंड में 254 और डंडारी प्रखंड में 212 पदों के लिए एक साथ तीसरे चरण 8 अक्टूबर को कराए जाएंगे चुनाव
चन्दन शर्मा ब्युरो चीफ मुंगेर प्रमंडल
बेगूसराय : जिले में बने नगर परिषद व नगर पंचायत के गठन के बाद 12 पंचायत नगर क्षेत्र में शामिल कर लिए गए हैं। इस वजह से इस बार 229 पंचायतो के बदले 217 पंचायतों में पंचायत चुनाव होना है।
जिलेभर में बनाए गए हैं 3003 मूल मतदान केंद्र :- 217 पंचायतों में मतदान के लिए कुल 2885 मूल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 117 है। इस बार 16 लाख 80 हजार 906 मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार पंचायत चुनाव एम – 2 ईवीएम मशीन से कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, और जिला परिषद सदस्य पद के लिए ईवीएम मशीन से मतदान कराए जाएंगे। जबकि पंच और सरपंच पद के लिए चुनाव मतपत्र से होगा।
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मीडिया कर्मी से बातें करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही मंगलवार दिन से आदर्श आचार संहिता जिले में लागू हो गई है।राज्य के 11 चरणों में होने वाले चुनाव बेगूसराय में 10 चरणों में संपन्न होगा।पहले चरण में 24 सितंबर को जिले के किसी भी प्रखंड में वोटिंग नहीं होगी । 29 सितंबर को दूसरे चरण में बेगूसराय के सिर्फ एक प्रखंड भगवानपुर प्रखंड में और अंतिम चरण के लिए 12 दिसंबर को दो प्रखंडों में तेघड़ा और बलिय प्रखंडों में वोट डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले के सभी प्रखंडों के 217 पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है ।
● बेगूसराय में त्रिस्तरीय पंचायती राज्य प्रणाली के 6.535 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। जिसमें जिला परिषद 35, मुखिया 217, सरपंच 217, पंचायत समिति सदस्य 294 , पंच 2886 ,वार्ड सदस्य 2886 है।इस चुनाव को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी अंतिम दौर में है।वही चुनाव कर्मियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।जल्द ही उनका प्रशिक्षण कराया जाएगा।
★ आदर्श आचार संहिता लागू :-
किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा । सिर्फ नल ,जल योजना की राशि को छोड़कर अन्य योजना की राशि के निकासी पर भी पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है । नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को 7 दिनों का समय मिलेगा। नामांकन 11:00 बजे दिन से लेकर शाम 4:00 बजे तक अभ्यर्थी कर सकेंगे।
◆ इस प्रकार होंगे 10 चरणों में चुनाव :-
29 सितंबर 2021 को दूसरे चरण में भगवानपुर प्रखंड में,
8 अक्टूबर को तीसरे चरण में वीरपुर और डंडारी में।
20 अक्टूबर को चौथे चरण में नावकोठी और खोदावंदपुर में,24 अक्टूबर को पांचवें चरण में चेरियाबरियारपुर और बखरी में। 03 नवंबर को छठे चरण में बरौनी और गढपूरा में, 15 नवंबर को सातवें चरण में बेगूसराय सदर मात्र, 24 नवंबर को आठवें चरण में मटिहानी और छौडाही, 29 नवंबर को नौवे चरण में सा० कमाल और शाम्हो में। 8 दिसंबर को दसवें चरण में बछवारा और मंसूरचक में, तथा 12 दिसंबर को 11 वें चरण में तेघड़ा और बलिया प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे।
भगवानपुर प्रखंड में 29 सितंबर को द्वितीय चरण में होगा मतदान।
भगवानपुर प्रखंड में कुल 15 पंचायत आते हैं।
इसमें 15 मुखिया पद और 15 सरपंच पद , 21 पंचायत समिति सदस्य पद,,वार्ड पंच 213 और पंच पद भी 213 पदों के लिए मतदान 29 सितंबर 2021 को सभी पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे । इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अधिसूचना अभ्यर्थियों के लिए जारी कर दिया है । उन्होंने बताया कि अधिसूचना का प्रकाशन 6 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा ,तथा नाम निर्देशन की प्रथम तिथि 7 सितंबर, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर, संविदा की अंतिम तिथि 16 सितंबर अभ्यर्थियों के नाम वापसी की तिथि 18 सितंबर और प्रतिक चिन्ह आवंटन की तिथि भी 18 सितंबर के अलावे मतदान की तिथि 29 सितंबर तथा मतगणना की तिथि 1 और 2 अक्टूबर को निर्धारित किया जाएगा।
■ वीरपुर प्रखंड में 254 और डंडारी प्रखंड में 212 पदों के लिए एक साथ तीसरे चरण 8 अक्टूबर को कराए जाएंगे चुनाव
जिले के वीरपुर और डंडारी प्रखंड में तीसरे चरण यानी कि 8 अक्टूबर 2021 को मतदान होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों प्रखंडो के सभी पंचायतों में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे । इसके लिए नामांकन करने वाले सभी पद के अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी। अधिसूचना प्रकाशन की तिथि 15 सितंबर 2021 को तथा नाम निर्देशन की प्रथम तिथि 16 सितंबर को,
नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 22 सितंबर को , संविदा की अंतिम तिथि 25 सितंबर को, अभ्यर्थियों के नाम वापसी की तिथि 27 सितंबर को, प्रतीक चिन्ह अभ्यर्थियों के आवंटन की तिथि 27 सितंबर को ।
मतदान की तिथि 8 अक्टूबर 2021 को तथा दोनों प्रखंडों में मतगणना की तिथि 10 और 11 अक्टूबर 2021 को कराए जाएंगे। प्राप्त सूचना के अनुसार वीरपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के कुल पद है 11 , मुखिया के पद 8 , सरपंच के पद 8 , पंच के पद 113 वार्ड सदस्य के पद भी 113 हैं। टोटल पद 254 हैं , तथा डंडारी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के कुल पद 9 , मुखिया के पद 8 , सरपंच के पद 8, पंच के पद 93 और वार्ड सदस्य के पद भी 93 हैं। कुल यहाँ पद 212 है।
■ 20 अक्टूबर को चौथे चरण में नावकोठी और खोदावंदपुर प्रखंड में एक साथ कराए जाएंगे पंचायत का चुनाव ।
जिले के नावकोठी और खोदावंदपुर प्रखंड में पंचायत का चुनाव चौथे चरण में 20 अक्टूबर को एक साथ दोनो जगह कराये जाएगे।इसके लिए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन के लिए अधिसूचना का प्रकाशन की तिथि 24 सितंबर , नाम निर्देशन के लिए प्रथम तिथि — 25 सितंबर , नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर , तथा संविदा की अंतिम तिथि — 04 अक्टूबर , अभ्यर्थियों के नाम वापसी की तिथि – 6 अक्टूबर, प्रतिक चिन्ह आवंटन की तिथि – 6 अक्टूबर , मतदान की तिथि :- 20 अक्टूबर और मतगणना की तिथि :- 22 और 23 अक्टूबर को कराया जाएगा । आपको बता दें कि नावकोठी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 13 पद हैं । वहीं मुखिया के 9 पद, सरपंच के 9 पद, पंच सदस्य के लिए 130 पद और वार्ड सदस्य के लिए भी 130 पद हैं । कुल मिलाकर 292 पद हैं । वहीं खोदावंदपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल पद 11 हैं । मुखिया के लिए पद 08 सरपंच के लिए पद 8 , वार्ड पंच के लिए 112 और वार्ड सदस्य के लिए 112 पद हैं। कुल 252 पद इस प्रखंड में हैं।
■ 24 अक्टूबर को पांचवे चरण में चेरिया बरियारपुर और बखरी प्रखंड में एक साथ कराए जाएंगे पंचायत चुनाव ।
जिले के चेरियावरियारपुर और बखरी प्रखंड में पंचायत का चुनाव पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को एक साथ कराया जाएगा। इसके लिए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने नामांकन भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है । इसके लिए अधिसूचना प्रकाशन की तिथि 29 सितंबर, नाम निर्देशन की प्रथम तिथि 30 सितंबर , नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर, संविदा की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर ,
नाम वापसी की तिथि 11 अक्टूबर , प्रतिक चिन्ह आवंटन की तिथि 11 अक्टूबर , मतदान की तिथि 24 अक्टूबर , मतगणना की तिथि 26 और 27 अक्टूबर निर्धारित किया गया है।
ज्ञात हो कि चेरिया बरियारपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 19 पद ,मुखिया के 14 पद, सरपंच के 14 पद, पंच के 187 और वार्ड सदस्य के 187 पद हैं। कुल 423 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। वही बखरी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 12 पद। मुखिया के 8 पद , सरपंच के 8 पद , तथा पंच के 103 पद, व वार्ड सदस्य के 103 पद है।
कुल 236 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे।