लातेहार-रांची जिला के सीमांत में चंदवा व मैक्लुस्किगंज थाना क्षेत्र के बीच चट्टी नदी के आज देर रात माओवादियों ने थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य साइट पर हमला कर जमकर कोहराम मचाया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त साइट KEC कंपनी के पेटी कॉन्ट्रेक्टर VV इंफ्रा द्वारा किया जा रहा था था। इसी दौरान हरवे हथियार से लैस माओवादियों ने हमला किया और कर्मियों के मोबाइल जब्त करने के साथ जमकर मारपीट की है। इसके बाद कार्य में जुटे एक डंपर, एक पोकलेन, एक हाइवा और एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले किया गया।
इधर वारदात के बाद वाहनों ने लगी आग की लपटें दूर से ही स्पष्ट देखा जा रहा है। जबकी साइट में कार्यरत कर्मियों के बीच दहशत का माहौल बना रहा। वहीं जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल की ओर कूच कर चुकी है ।