पलामू एसीबी की टीम में बड़ी कार्यवाई करते हुए पाटन अंचल कार्यालय के कर्मचारी परवेज आलम को 7 हजार घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
परवेज आलम नावा जयपुर के हरैया खुर्द गांव निवासी नूर आलम के जमीन का म्यूटेशन कराने के एवज में 7 हजार रुपये की मांग किये थे। जिसके बाद नूर आलम ने इसकी सूचना भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पलामू को दी।
आवेदन के आधार पर पलामू एसीबी की टीम ने जांच कर कार्यवाई करते हुए परवेज आलम को अंचल कार्यालय से घुस का पैसा लेते हुए गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय स्थित ऑफिस ले आई। जहा पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।