पाकुड़ : सदर अस्पताल में बच्चा जन्म देने के बाद गर्भवती महिला की हुई मौत चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
पाकुड़ जिले के सदर अस्पताल में हिरणपुर प्रखंड की रहने वाली एक महिला की मौत– बच्ची को जन्म देने के बाद हो गई । मृत्यु होने के बाद परिजनों ने इलाज में डॉक्टर की लापरवाही बताते हुए जमकर हंगामा कर दिया. इस बाबत मौके पर मौजूद परिजनों के द्वारा बताया गया कि हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत कदमटोला गांव के रहने वाले अभिजीत रविदास की पत्नी नैना कुमारी गर्भवती थी और सोमवार अहले सुबह उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसके परिजनों ने उसे तुरंत पाकुड़ के सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले गए जहां नॉर्मल डिलीवरी के तहत महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन इसके बाद अचानक महिला की तबीयत काफी खराब हो गई और उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशन पासवान और हिरणपुर के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली इसी बीच परिजनों ने पाकुड़ दुमका मुख्य पथ को जाम कर दिया और लापरवाह डॉक्टर और नर्स पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। वही मौके पर मौजूद कई परिजनों ने बताया कि सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मियों के द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है गर्भवती महिला का नार्मल डिलीवरी हुआ इसके बाद अचानक ब्लीडिंग होने लगा और उस समय जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी वह वहां नदारत थे इसके साथ-साथ नर्स बराबर मोबाइल पर ही बात करती रही और इसी बीच महिला की मौत हो गई परिजनों ने कहा कि यह घोर लापरवाही है इस पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए ड्यूटी में तैनात डाक्टर और नर्स को तुरंत निलंबित किया जाए।
वहीं सड़क जाम की खबर सुनकर मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग चिकित्सक पर कार्रवाई करने को लेकर अड़े रहे और काफी मशःक्क्त के बाद किसी तरह लोगों ने जाम छोड़ा । परिजन का कहना है कि सारे अस्पतालकर्मी स्मार्ट फोन लेकर व्यस्त रहते हैं इसलिए यहां से स्मार्ट फोन हटवाया जाय । सीएस ने कहा कि इस मामले को लेकर जाँच टीम का गठन कर दिया गया है जल्द ही दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी ।