पाकुड़ : पानी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने मिलकर किया,सड़क जाम….
जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र स्थित बिशनपुर गांव के समीप पाकुड़ -दुमका मुख्य मार्ग को विशनपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया….दरसल विशनपुर गांव में एक जलमीनार है,
जो एक व्यक्ति द्वारा निजी जमीन में बने जलमीनार को घेराबंदी कर कब्जा करने व दो सप्ताह से पानी लेने नहीं देने पर सड़क जाम कर दिया…
वहीँ सुचना मिलते ही मोके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी के पहल से जाम को हटाया गया।