आज जन संघर्ष मोर्चा पाकुड़ के संयोजक हिसाबी राय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पाकुड एवं सोनाजोड़ी लेम्प्स के खाताधारकों के भुगतान से संबंधित एक स्मार पत्र उपायुक्त पाकुड़ श्री वरूण रंजन को समर्पित करते हुए शीघ्र भुगतान की मांग किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जन संघर्ष मोर्चा के संरक्षक अनुग्राहित प्रसाद साह,अनिकेत गोस्वामी,कयूम अंसारी,प्रकाश साहा,गोपाल सिंह,मंजूर आलम,अभिषेक भगत,बजरंगी भाईजान,मो• मोबिन,मनोवर आलम आदि शामिल थे।
उपायुक्त महोदय ने अब तक वसूली की दिशा में की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए शीघ्र खाताधारकों को भुगतान का आश्वासन दिया।ज्ञातव्य हो की दिनांक 30 जुन को जन संघर्ष मोर्चा,पाकुड के बैनर तले एक बड़ी संख्या में गृहलक्ष्मी जमा वृद्धि योजना के खाताधारकों ने पदयात्रा करते हुए पाकुड़ समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त महोदय को भुगतान से संबंधित मांग पत्र सौंपा था।
आज पुनः जन संघर्ष मोर्चा पाकुड़ के शिष्टमंडल ने तत्संबंधित स्मार पत्र सौंपा है। उपायुक्त महोदय ने प्रतिमंडल को जानकारी दिया की वसूली हेतु नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।जिसके कारण बकायेदार ऋण वापस भी करना प्रारंभ कर दिए हैं।जैसे जैसे ऋण की वसूली होता जाएगा वैसे वैसे खाताधारकों को भुगतान की जाएगी।प्रतिमंडल की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया।