पाकिस्तान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, उद्घाटन मुकाबले में बरेसेंगे रन
एशिया कप 2023 का पहला आज पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में आज एशिया कप के उद्घघाटन मुकाबले में जमकर रन बरसने की उम्मीद है। देखने वाली बात ये होगी कि एसीसी प्रीमियर कप का खिताब जीतकर एशिया कप में जगह बनाने वाली नेपाल की टीम एशिया कप डेब्यू में पाकिस्तान को कैसे रोक पाती है। आ
कम नहीं है नेपाल की टीम
नेपाल ने एसीसी प्रीमियर कप 2023 के फाइनल में यूएई को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। इस टूर्नामेंट में नेपाल के कुशल मल्ला ने सर्वाधिक रन बनाए थे। एशिया कप के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में कुशल की जगह पहले से ही पक्की थी। वहीं, आसिफ शेख भी प्लेइंग 11 में शामिल हैं। उनके अलावा करण केसी और ललित राजबंशी भी खेल रहे हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
नेपाल की प्लेइंग इलेवन
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।