टाटा स्टील के पूर्व एमडी, पद्म भूषण दिवंगत डॉ जेजे ईरानी के अंतिम संस्कार में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हुए शामिल
डॉ जे जे ईरानी के निधन से औद्योगिक जगत को भारी क्षति- राजेश शुक्ल
पद्म भूषण डॉ जेजे ईरानी जी ने टाटा कंपनी के साथ-साथ जमशेदपुर के विकास में बेहतरीन योगदान दिया: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
जमशेदपुर के पार्वती घाट पर टाटा स्टील के पूर्व एमडी, पद्म भूषण दिवंगत डॉ जेजे ईरानी जी के अंतिम संस्कार में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए। उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इस दौरान टाटा ग्रुप समेत विभिन्न कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार सुबह टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक, पद्म भूषण डॉ जेजे ईरानी जी की पत्नी डेजी ईरानी जी से उनके आवास पर मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि पद्म भूषण डॉ जेजे ईरानी जी ने टाटा कंपनी के साथ-साथ जमशेदपुर के विकास में बेहतरीन योगदान दिया।
मेरा सौभाग्य है कि उनके एमडी काल में मैं टाटा स्टील में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उद्योग जगत व जमशेदपुरवासियों को उनकी कमी सदैव खेलेगी।
ज्ञात हो कि स्टील मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ जे. जे. ईरानी का निधन TMH सोमवार को रात करीब 10 बजे हो गया था
उनके निधन पर कोरपोरेट जगत मे शोक की लहर दौड़ गई, डॉ ईरानी 86 वर्ष के थे.
डॉ जे जे ईरानी के निधन से औद्योगिक जगत को भारी क्षति- राजेश शुक्ल
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक पद्मभूषण डॉ जे जे ईरानी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
श्री शुक्ल ने आज अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ ईरानी ने औद्योगिक जगत के उन्नति के लिए बेजोड़ और शानदार काम किया। वे सदैव औद्योगिक जगत में एक कुशल प्रणेता के रूप में याद किए जायेंगे।
श्री शुक्ल ने कहा है कि डॉ ईरानी से उनके लंबे समय से निजी संबंध थे। उनका निधन को श्री शुक्ल ने अपनी निजी क्षति बताया है।उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना किया है और परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना जताई है।
श्री शुक्ल ने उनके जमशेदपुर निवास पर जाकर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना जताई और इस कष्ट में अपने को सहभागी बताया।