जिले के अस्पताल में निगरानी के लिए बनाईं गई ऑक्सीजन ऑडिट टीम, रखेंगी इस्तेमाल किए जा रहे ऑक्सीजन सिलिंडरों का लेखा जोखा
आज दिनांक 17 दिसंबर 2021 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला स्तरीय ऑक्सीजन आडिट कमिटी की बैठक किया गया।
उपायुक्त द्वारा बताया गया की कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की मांग में बढ़ोतरी होने के कारण ऑक्सीजन ऑडिट टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिले के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की स्थिति पर निगरानी रखेंगी।
उपायुक्त द्वारा कहा गया की ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए इसके भंडारण और खपत पर करीबी से निगरानी रखी जानी चाहिए। ताकि ऑक्सीजन के सही इस्तेमाल को सुनिश्चित बनाया जा सके। जो ऑक्सीजन ऑडिट टीम का गठन किया गया है, उसमें से टीम में 6 सदस्य होंगे। ये टीम जिला के कोविड अस्पताल का रोजाना ऑडिट करेंगी। कमिटी को कोरोना मरीज को दी जाने वाली ऑक्सीजन का रिकार्ड चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे हर मरीज के लिए ऑक्सीजन की जरूरत का मूल्यांकन किया जा सके। इसी आधार पर ऑडिट टीम अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत पर निगरानी रखेंगी।
उपायुक्त द्वारा बताया गया की जिला में C-DAC (Covid19 Ascertaining Committee) समिति का गठन किया गया हैं। जिसमें से उक्त कमिटी द्वारा 57 Covid19 से मृत्यु का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया तथा शेष 3 कोविड19 से मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉ दुर्गेश झा, ड्रग इंस्पेक्टर श्री मुंजपरा धनश्याम कुमार सावजीभाई, डीपीएम संगीता लुसी बाला एक्का सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।