ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने को आठवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र- छात्राओं को फॉर्म भरवाने को लेकर बाईट भगवानपुर में प्रधानाध्यापक की उन्मुखीकरण कार्यशाला शनिवार को आयोजित की गई। पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो तमन्ना व शिवानी ने बताया कि इस योजना के तहत पास होनेवाले विद्यार्थियों को अगले चार वर्ष तक प्रत्येक वर्ष 12000 रुपये केंद्र सरकार से छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। एससीइआरटी की वेबसाइट पर आठवीं में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 3 नवंबर तक कर सकते हैं। साथ ही शिक्षा विभाग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन भी विद्यालयों में जाकर बच्चों को आवेदन करने के लिए जागरूक कर रही है। बीईओ भगवानपुर मंजु कुमारी ने एचएम को निदेश दिया कि जल्दी से जल्दी मेधावी छात्रों का फॉर्म भरने का काम सुनिश्चित करें। फॉर्म भरने के लिए एससीइआरटी के पोर्टल पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन व छात्रों का आय प्रमाणपत्र तथा जाति प्रमाणपत्र आवश्यक है।मौके पर डाटा इंट्री ऑपरेटर मिथलेश कुमार,एचएम अशोक कुमार सिंह,रईसउद्दीन,अरुण,अवधेश,विश्वनाथ,प्रसंजीव,रामानंदन,प्रभात,अमित,रामप्रवेश आदि मौजूद थे।