सिविल सर्जन कार्यालय में हीमोफीलिया बीमारी पर एक वर्कशॉप का आयोजन
हीमोफीलिया सोसायटी जमशेदपुर चैप्टर की ओर से खास महल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में हीमोफीलिया बीमारी पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया,
जहाँ जिले और जिले से बाहर से आए चिकित्सकों ने उपस्थित चिकित्सकों और नर्सों को साथ ही विभिन्न एनजीओ को किस तरह से हिमोफीलिया को जड़ से मुक्त करना है इस पर सूक्ष्म जानकारियां साझा की
नाल काटे जाने के बाद खून का निरंतर बहना, दांत मसूड़ों से ज्यादा खून निकलना, चोट लगने पर ऑपरेशन के उपरांत अथवा दांत निकालने के बाद देर तक खून का बहते रहना अत्यधिक रक्तस्राव को रोकने के लिए बार-बार प्लाज्मा या खून चढ़ाने की आवश्यकता पड़ना समेत
[su_youtube url=”https://youtu.be/YFikJN89-pk”]
हीमोफीलिया बीमारी के अनेक लक्षण है, इस बीमारी के लक्षण शुरुआत में कैसे पहचाने जाए,
कोई व्यक्ति हिमोफीलिया पीड़ित हो गया है तो उसका उपचार कैसे किया जाए और इस बीमारी को जड़ से रोकने के क्या उपाय किए जाएं इन सभी विषय…