जमशेदपुर: भूमिहार महिला समाज के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन
जमशेदपुर मे भूमिहार महिला समाज के द्वारा कदमा ब्रम्हर्शी भवन मे हरितिमा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जहाँ 200 से अधिक महिलाएं शामिल हुई,
इस दौरान सावन क्वीन, सावन गीत व नृत्य की प्रस्तुति समेत कई मनोरंजन के खेल आयोजित किये गए, इस दौरान सावन क्वीन का ख़िताब नूतन पाण्डेय को मिला
जिन्हे कमिटी के द्वारा यहाँ सम्मनित किया गया, वहीँ इस दौरान आगामी दिनों मे समाज के द्वारा किये जाने वाले समाजहित के कार्यों पर भी चर्चा की गई.