मंडा पूजा का आयोजन
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची- राजधानी के महादेव मंडा पूजा समिति पिठोरिया के द्वारा पिठोरिया गांव में भव्य मंडा पूजा का आयोजन किया गया है। शुक्रवार की रात फूलकुंदी और भक्ति जागरण संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बबन छैला, सिमरन और छाया सिंह के द्वारा भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं बंटी झांकी के द्वारा भगवान शंकर की भाव-भंगिमाओं पर आधारित झांकी की प्रस्तुति की जाएगी।
पिठोरिया एवं आसपास के सनातन धर्मावलंबियों के द्वारा बेसब्री से झांकी की प्रस्तुति का इंतजार किया जा रहा है। आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन की सारी तैयारी कर ली गई है। जबकि 29 अप्रैल को पिठोरिया बाजार टांड़ में झूलन मेला आयोजन किया गया है।