जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित रीगल मैदान मे झारखण्डवासी एकता मंच के द्वारा विशाल टुसु मेले का आयोजन किया गया, हालांकि विगत दो वर्ष कोरोना काल के कारण यह मेला स्थगित था लेकिन एक बार फिर से इस वर्ष इस विशाल मेले का आयोजन किया गया.
इस दौरान जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो, मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो, फनिंन्द्र महतो समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे, झारखण्ड राज्य के अलावे ओड़िसा और बंगाल से यहाँ इस मेले का आनंद लेने लोग पहउंचते हैं, झारखंडी परंपरा से सुसज्जित नृत्य और गान का आनंद यहाँ लोगों ने लिया, इस दौरान टुसु प्रतिमा और चौड़ल की प्रतियोगिता के अलावे पारम्परिक बूढ़ी गाड़ी नाच का भी आयोजन किया गया, इन तमाम प्रतियोगिताओ
के विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया, बता दें इस मेले की शुरुवात वर्ष 2006 मे तत्कालीन सांसद स्वर्गीय सुनील महतो ने की थी जो आज तक निरंतर चल रहा हैं.