राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : मानगो स्थित शंकोसाईं रोड नंबर 4 के एसबीएम हाई स्कूल में शनिवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितीश कुमार, मानगो मंडल अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. स्कूल के शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.
अपने संबोधन में अर्जुन मुंडा ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से देश का सर्वांगीण विकास संभव है. इससे न केवल आर्थिक सुधार होंगे, बल्कि लोकतंत्र की नींव भी मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि बार-बार चुनाव होने से न सिर्फ करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, बल्कि कामकाज भी प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लागू की जाने वाली आदर्श आचार संहिता के चलते विकास कार्यों में रुकावट आती है, जिससे शासन की कार्यक्षमता प्रभावित होती है. अन्य वक्ताओं ने भी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक मशीनरी पर दबाव कम होगा और देश एकजुट होकर विकास के कार्यों की ओर अग्रसर हो सकेगा. वक्ताओं ने इसे समय की मांग बताया और कहा कि इससे राजनीतिक स्थिरता भी सुनिश्चित होगी.