जमशेदपुर में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन शनिवार को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी पूर्वी सिंगभूम के तत्वाधान में आयोजित की गई जहां मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायलय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद व झारखंड बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला मौजूद रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के पुलिस कप्तान डॉ एम तमिल वणन , उपायुक्त सूरज कुमार एवं डिस्ट्रिक्ट जज नलिन कुमार मौजूद रहे । वैसे विगत दो सप्ताह से यह कैम्प प्रत्येक प्रखंड स्तर पर लगाया गया था जिसका शनिवार को समापन हुआ । मुख्य रूप से जिन किसान भाइयों के ऊपर 50 तक ऋण है उन्हें सरकार के द्वारा माफ किया जा रहा है ,वैसे जिले भर में 20 हजार किसानों को इसका लाभ मिला है , ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिले जिसको देखते हुए इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया , वैसे इस शिविर में 52 योजनाओं के बीच 26 करोड़ 92 लाख रुपये के परिसंपत्ति का वित्तरण किया गया ।