जिला न्यायाधीश की उपस्थिति में कुंडहित प्रखंड परिसर में जिला विधिक सेवा एवं सशक्तिकरण कैंप का आयोजन
कुंडहित प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में जिला न्यायधीश के उपस्थिति नें जिला विधिक सेवा एवं सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पेंशन, राशन, एवं आवास से संवंधित सरकारी योजना का विस्तृत से जानकारी देते हुए सभी योग्य लाभुकों को विभागीय योजना का लाभ देने हेतु आवश्यक जानकारी दिया गया।जिला जज के द्वारा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का सही लोगों को लाभ देने के लिए तथा कानून की तहत जागरूकता एवं सशक्तिकरण हेतु विस्तृत जानकारी दिए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, तथा कृषि ऋण के लाभुकों को परिसंम्पति का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल, बल विकास परियोजना, पशुपालन विभाग तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में आम जनता को लाभ एवं जानकारी दी गई।मौके पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रखंड समन्वयक मो रफीक हुसैन, स्वच्छता ग्राही आशीष गोप मौजूद थे|