एस०डी०एस०एम० स्कूल फॉर एक्सीलेंस के प्रांगण में राष्ट्रीय गणित दिवस, वीर बाल दिवस, क्रिसमस का आयोजन
एस०डी०एस०एम० स्कूल फॉर एक्सीलेंस के प्रांगण में आज 22/12/2023 दिन शुक्रवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन इयंगर के 137वाँ जन्मदिन के उपलक्ष्य में गणित विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती मौसमी दास, उपप्राचार्या तथा विषय संयोजकों द्वारा रामानुजन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर प्रगति की ओर अग्रसर होने का प्रतीक पौधों में पानी डालकर किया गया।
वीर बालदिवस के उपलक्ष्य में फतह सिंह और जोरावर सिंह के बलिदान और त्याग के महत्व को बच्चों ने विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा प्रदर्षित किया जिसमें कविता, कहानी और चित्रकला के माध्यम से उनके बलिदान की कहानी को चरित्रार्थ किया।
छोटे बच्चों द्वारा क्रिसमस दिवस का आयोजन नृत्य, गीत के साथ किया गया। सांता ने बच्चों को चाॅकलेट देकर यीषु मसीह के महत्व को बतलाया।
प्रार्थना सभा में बच्चों द्वारा नृत्य के माध्यम से गणित के विभिन्न कोणों प्रदर्षित किया गया। भाषण, प्रष्नोŸारी, कविता वाचन, नाटक के द्वारा गणित के महत्व को बताया गया और सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनके जीवन पर अधारित फिल्म भी दिखाए गए।
इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे।