एसएससी के सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
संवाददाता कुंडहित
बुधवार को प्रखंड के अंबा स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय में एसएमसी के सदस्यों को प्रोजेक्टर द्वारा एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। सीआरपी प्रभाष चंद्र दत्ता ने एसएमसी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले व शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हो इस निमित स्कूल प्रबंधन समिति को प्रशिक्षित किया जाना जरूरी है।
गांव से प्रशिक्षण स्थल की दूरी अधिक रहने के कारण सदस्य प्रशिक्षण में रूचि नहीं रखते थे। इसलिए सदस्यों को संबंधित विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यालय के विकास, विद्यालय भवन के रख रखाव, साफ- सफाई, शिक्षक व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, बैठक में उपस्थिति, बैठक में कार्य योजना तथा प्रस्ताव पारित किया जाना आदि विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बताया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक अवनी रंजन चौधरी, सहयोगी शिक्षक एवं एसएमसी के सदस्य गण मौजूद थे