विभिन्न मांगों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना
वक्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा बढ़ती मंहगाई तथा बेरोज़गारी पर जमकर बरसे।
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) बछवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस एवं प्रखंड कांग्रेस भगवानपुर के संयुक्त तत्वावधान में देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई के को रोकने, प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, प्रखंड कार्यालय पर कुंडली लगायेबिचौलियों पर लगाम लगाने,देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को दूर करने,जाति आधारित जनगणना को लागू करने, ओबीसी आरक्षण पर कुठाराघात बंद करने, प्रखंड क्षेत्र को अकाल-ग्रस्त घोषित करने, खाद्य सुरक्षा हेतु दिए गए आवेदन के आवेदकों को अविलंब राशनकार्ड मुहैया कराने, बिजली की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने, बलान बैंती के तटबंधों को दुरुस्त करने, प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने, प्रखंड कर्मियों के प्रखंड कार्यालय में ससमय नित्य उपस्थिति सुनिश्चित करने, दाखिल खारिज एलपीसी का निपटारा करने सहित ,31मांगो को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया गया। उक्त धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय जिला पार्षद रामसोगाथ साह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है कोई ऐसा कार्य नहीं जिसमें रिश्वत नहीं ली जाती हो। छोटी छोटी कामो को लेकर जब गरीब गुरबा प्रखंड कार्यालय आता है तो उसका कार्य बिना चढाबे को नहीं होता है। उनके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम आवास, इन्दिरा आवास, शौचालय निर्माण में रिश्वत लेने की बात जग जाहिर है। वहीं देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई और बेरोज़गारी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उक्त धरना कार्यक्रम को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीबदास, जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लखन पासवान, वरिष्ठ नेता रामनारायण सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी, पूर्व उप प्रमुख संजीव गुप्ता , पार्टी के मंसुरचक प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, कीरतपुर के मुखिया रामचन्द्र तांती, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अशोक आनंद सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष यशवन्त चौधरी ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार ने किया। उक्त अवसर पर लोगों की महती उपस्थिति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह दीख रहा था।