करनडीह से परसुडीह तक के जर्जर सड़क को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी सुंदरनगर मंडल की ओर से करनडीह से लेकर परसुडीह के जर्जर सड़क को लेकर आज एक दिवसीय धरना दिया जहां धरना में सुंदर नगर करनडीह और परसुडीह मंडल के कार्यकर्ता शामिल।
इन लोगों ने प्रशासन से जर्जर सड़क को जल्द मरम्मत करने की मांग को लेकर एक मांग पत्र भी सोपा है। मंडल अध्यक्ष का कहना है। करनडीह से लेकर शीतला चौक परसुडीह सड़क जो कि जल के पाइपलाइन और बिजली का तार का अंडरग्राउंड बिछाने के दौरान को दी गई थी
और यह गड्ढा को सिर्फ मिट्टी डालकर भरकर छोड़ दिया गया है ।जो बारिश में बहने के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही है इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मर्मती की जाए।