बेगूसराय: मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्दालय गरांयगांव के परिसर में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाईनल मैच में गरांयगांव की टीम ने राजापुर की टीम को 47-45 से हरा दिया।।इस अवसर पर गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी ने कहा कि कबड्डी को
लगभग सभी बच्चे और युवा खेलते हैं इसका लुत्फ उठाते हैं।उन्होंने कहा कि ये खेल अब शहरों में भी लोकप्रिय हो रहा है।बछवाड़ा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने टूर्नामेंट के आयोजन समिति के प्रति आभार जताया।फाईनल मैच में नीरज झा,हरिओम कुमार व विवेक कुमार अंपायर थे और अश्विनी कुमार व अंबुज कुमार झा ने कामेंट्री किया। विजेता टीम के कप्तान रजनीश कुमार व उप विजेता टीम के कप्तान राजन कुमार को
ट्राफी,मेडल देकर सम्मानित किया।मौके पर टूर्नामेंट के प्रायोजक सिटी हास्पिटल बेगूसराय के संचालक चंदन कुमार झा,बछवाड़ा जिला पार्षद मनमोहन महतों,बछवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन चौधरी,रसीदपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रमण चौधरी,पूर्व मुखिया भोला शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज चौधरी,भुवनेश्वर झा उर्फ बोलबम,नरेश झा,राजीव कुमार,प्रभांशु कुमार बिट्टू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।