दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगूसराय :रेल लूट योजना बनाते गिरोह छापेमारी एक गिरफ्तार अन्य फरार। रेल पुलिस ने वताया 19 जून के देर रात्री को बरौनी रेलवे स्टेशंन् से करीब 01 किलो मीटर पाश्चिम दुलारुआ धाम के पास रेलवे लाइन के बगल में ट्रेन में लूट की योजना बना रहे तीन अपराध कर्मी क्रमश:(1)उमेश चौधरी उर्फ़ बुद्धा उम्र करीब 28 वर्ष पे० रामु चौधरी साकिन दीनदयाल रोड काली स्थान,वार्ड no 06 (2)आफ़ताब उर्फ़ चिप्पू उम्र करीब22 वर्ष पे0 तम्मन्ना इसराइल सा0 दीनदयाल रोड गांधी नगर वार्ड नंबर 06एवम्(3) मो0 आफ़ताब उर्फ़ आजो उम्र करीब 22 वर्ष पे0 मो0 कपड़िया सा0 दीनदयाल रोड सभी थाना फुलवरिया जिला बेगूसराय के विरुद्ध गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर पूर्व के थानाध्यक्ष इमरान आलम एवं वर्तमान थानाध्यक्ष रामबच्चन सिंह के द्वारा बल के सहयोग से छापमारी के क्रम में एक अपराधकर्मी उमेश चौधरी उर्फ़ बुद्धा को भागने के क्रम में चाभी के गुच्छा एवं एक स्टील का चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उसके दो साथी (1)मो0 आफ़ताब उर्फ़ आजो एवं (2) आफताब उर्फ़ चिप्पू हवाई फायरिंग करते हुये अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तत्पश्चात पकराये उमेश चौधरी उर्फ़ बुड्ढ़ा के निशानदेही पर स्थानीय थाना के सहयोग से छापमारी के क्रम में मो0 आफताब उर्फ़ चिप्पू के घर के एक कमरे में कोना में रखे एक प्लास्टिक के बोरी से एक पॉलीथिन में लपेट कर रखा एक देशी लोडेड पिस्तौल जिसके अंदर एक जिंदा315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ उपरोक्त भागे हुये दोंनो अपराधकर्मी (1) आफताब उर्फ़ चप्पू एवं(2) आफताब उर्फ़ आजो के गिरफ्तारी हेतु छापमारी अभियान चलाया जा रहा है।