Jamshedpur : साकची स्थित जुबली पार्क गेट चौक के समीप मंगलवार को चार युवकों ने मिलकर दो भाईयों की पिटाई कर डाली. इस दौरान जमकर दोनों पर जमकर लात-घूसें चले. दोनों भाई मार खाते रहे और मौके पर मौजूद दुकानदारों के साथ अन्य लोग मूकदर्शक बने रहें. उसके बाद मार खाने वाले दोनों युवकों ने वहां से भाग जाने में ही अपनी भलाई समझी. वहीं, मारपीट करनेवाले युवक भी थोड़ी देर बाद मौके से चल निकले. घटना के कारणों को लेकर अब तक पुख्ता तौर पर कोई कुछ कहने की स्थिति मे नहीं है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि चौक स्थित जुबली अभिषेक दुकान के बगल वाली चाय दुकान पर दोनों भाई पहुंचे थे. वहां मौजूद चार युवकों ने देखा कि उनके पॉकेट पर मानगो के एक कॉलेज का नाम लिखा हुआ है. इस पर ऐतराज जताते हुए युवकों ने पॉकेट पर कॉलेज का नाम लिखाने का कारण पूछा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. चारो युवको में से दो युवकों ने दोनों भाईयों को खदेड़-खदेड़कर मारना शुरु कर दिया. उसके बाद दोनों मौके से निकल भागे. इस दौरान मौके पर दुकानदार समेत काफी लोग मौजूद थे.