पोटका विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा से बागबेडा कॉलोनी में चापाकल बोरिंग का निर्माण कार्य प्रारंभ
पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा से बागबेडा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 5 स्थित अनिल सिंह के घर के पीछे चापाकल बोरिंग का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर,
वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर, अगरबत्ती दिखाकर पूरे मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर बोरिंग कार्य प्रारंभ करवाए। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच में मिठाइयां भी बाॅटी गई। चापाकल बोरिंग होने से स्थानीय लोगों के बीच पानी की समस्या का समाधान होगी।
बोरिंग करने से स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि यह बोरिग 400 फीट करनी है। बागबेडा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत शेष चिन्हित स्थानों पर जल्द से जल्द बोरिंग करवा कर स्थानीय लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे के अलावे मृत्युंजय कुमार, लालबाबू ,अनिकेत, सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।