चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय :भगवानपुर थाना कांड संख्या 223/23 के आरोपी बगरस निवासी सज्जन सहनी के पुत्र भोलू कुमार के घर न्यालय के आदेश पर थाने के पीएस आई सुभाष कुमार एवं पीएस आई सोभा कुमारी पुलिस बल के साथ बगरस पहूंच कर घर की कुर्की जप्ती की करवाई की ।विदित हो कि भोलू कुमार लगातार फरार चल रहा था।