विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन के अध्यक्षता में उनके सभागार कक्ष में कार्यशाला का आयोजन
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्षता में उनके सभागार कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया इस कार्यक्रम में जिला अस्तर के सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी कर्मचारी साथ सभी प्रखंड स्तर के कार्यक्रम BPM, की भाग लिए कार्यक्रम में राज कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर मिस सांत्वना द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट के ऊपर विस्तृत चर्चा की
उन्होंने बताया की व्यवहारिक जीवन में स्ट्रेस मैनेजमेंट का बहुत जरूरत होती है आज की स्थिति में। राज नोडल पदाधिकारी डॉक्टर अश्विनी कुमार द्वारा मेंटल न्यूरोलॉजिकल एवं सब्सटेंस के ऊपर चर्चाएं के साथ ही यह कार्यक्रम पूरे पूरे देश में 10 राज्यों को पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत चयनित किया गया है
जिसमें झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला भी शामिल है। जिसमें सही स्तर से मेंटल स्ट्रेस एवं अन्य मानसिक तनाव से ग्रसित लोगों का स्क्रीनिंग किया जाता है एवं मानसिक स्थिति की स्क्रीनिंग क्या जाना है। डॉ दीपक कुमार गिरी ने बताया कि मानसिक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज किया जाता है जिसमें गैर सरकारी संस्था पाथ (Path) द्वारा सभी प्रकार का सहयोग किया जाता है।
पाथ (Path) संस्थान की ओर से नंदिनी साहू पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के द्वारा सहायता एवं लॉजिस्टिक्स उपलब्ध कराई जाती है साथ ही साथ तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाता है । इस कार्यक्रम में नंदिनी साहू, मोहम्मद इशाक, कुंदन कुमार, नितेश कुमार एवं अन्य शामिल हुए।