राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति,सद्भावना केंद्र पाकुड़ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन अधिकोष पाकुड़ में किया गया।रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल,सद्भावना केंद्र के संस्थापक आनंद भगत अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव गणेश कुमार भगत मौजूद थे।
जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रक्तवीर बाबुधन मुर्मू ने रक्तदान कर रक्तदान शिविर का श्री गणेश किया,साथ ही रक्तवीर गौरव भगत,दिलीप शर्मा,रूबल,प्रेम राम,सागर राम,अमन भगत, विश्वजीत कुमार अंकित कुमार टेकरीवाल आदि ने रक्तदान किया।आज रक्त अधिकोष में कुल 24 मात्रक रक्तदान रक्तवीरों ने किया।
रक्तदान के उपरांत मुर्मू ने बताया कि लोगों के द्वारा समय समय पर रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है,खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे बढ़ा सकती है इसलिए समय-समय पर लोगों को रक्तदान करना चाहिए।
मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल ने बताया कि मैं संयुक्त बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में सेवा दे चुका हूं,लेकिन जिस प्रकार पाकुड़ जिला में समाज के विभिन्न वर्गों के युवाओं,समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा बढ़ चढ़कर पाकुड़ में रक्तदान करते हैं कहीं ना कहीं यह अपने आप में बेमिसाल एवं सराहनीय कार्य है। मैं सभी को साधुवाद देता हूं कि ऐसे जरूरतमंद को आपातकालीन स्थिति में खून आपूर्ति हेतु रक्तवीरों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।