राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कुश्ती , हॉकी , वुशु एवं योगा एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से मनाये राष्ट्रीय खेल दिवस 2021————————- जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित जामताड़ा क्लब के प्रांगण में 29 अगस्त हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जामताड़ा जिला खेल पदाधिकारी प्रधान माझी , विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डी .डी. भंडारी, अरुप मित्रा, डॉ चंचल भंडारी , संजय परशुरामका , महाप्रसाद दत्ता, दीपक दुबे, नितेश सेन, रविंद्र सुमन ने संयुक्त रूप से मेजर ध्यानचंद जी के तेलिया चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम के विधिवत शुभारंभ किए। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग डायरेक्टर दीपक दुबे ने कहे कि कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रभाव के चलते गत 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जामताड़ा जिला योगा एसोसिएशन ने ऑनलाइन योगा प्रतियोगिता का आयोजन किए थे उसके प्रथम, द्वितीय और तृतीय के सफल प्रतिभागियों, गत 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर हॉकी जामताड़ा एवं जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑनलाइन चित्रांकन , निबंध और भाषण प्रतियोगिता के प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों को वहीं गत 7 अगस्त को जामताड़ा जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित ऑनलाइन चित्रांकन और राखी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों को आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से मुख्य अतिथि एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बारी-बारी से सम्मानित किए। इस अवसर पर जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के खिलाड़ी दिया दत्ता, सोमनाथ दत्ता, कुमार युवराज एवं प्रियंका कुमारी के द्वारा योग के प्रदर्शन को देखकर मुख्य अतिथि खेल पदाधिकारी जामताड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि संसाधन विहीन जामताड़ा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आज मुझे इस अवसर पर देखकर यह महसूस हो रहा है कि जामताड़ा में विभिन्न खेल के क्षेत्रों में खेल एवं खिलाड़ियों मे प्रतिभा से भरपूर है। निश्चित रूप से आज हमें मेजर ध्यानचंद जी के जन्म जयंती के अवसर पर खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता है । यही उनके लिए सच्ची श्रद्धा सुमन होगी। वही डी .डी भंडारी ने अपने संबोधन में कहा की वाकई आज इस वृहद आयोजन को देखकर यह महसूस हो रहा है कि जिले के खेल संघ अपने स्तर से जो आयोजन किए वह काबिले तारीफ है । खेल संघों के द्वारा विभिन्न तरह के आयोजन में सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं के साथ उनके उज्जवल भविष्य कामनाएं किए। कार्यक्रम के सफल संचालन में दीनबंधु सिंह, इम्तियाज अंसारी, राहुल सिंह , सूरज कु. पासवान ,अरुण पंडित, भास्कर चांद , परिणीता सिंह, संजीव सेन, सौरभ झा, अनिश रंजन , रामदास देवानंद, उत्तम पांडे, रूपम सेन, सुब्रता मिश्रा, विधान चंद्र सरखेल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक गन भी के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे।