नवरात्र के पावन अवसर पर हिन्दू नव वर्ष यात्रा को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने फलाहार का आयोजन किया , जहां हिन्दू नव वर्ष यात्रा को सफल बनाने वाले तमाम रामभक्त शामिल हुए ।
वैसे विधायक सरयू राय ने कहा कि फलाहार का आयोजन अब से हर वर्ष नवरात्र के नौ दिन सामूहिक रूप से किया जाएगा साथ ही उन्होंने सभी से इस तरह के आयोजन की अपील की , वैसे चर्चा ये भी थी कि मुस्लिम समुदाय द्वारा किये जाने वाले रोजे और शाम को इफ़्तार के तर्ज पर विधायक सरयू राय ने फलाहार की शुरुवात की है , जिसे सिरे से उन्होंने नकार दिया, उन्होने कहा कि अगर किसी भी दूसरे धर्म मे कोई अच्छी चीज होती है तो उसका अंगीकार होना चाहिए , लेकिन ये फलाहार का आयोजन किसी से प्रेरित नही है, उन्होंने कहा की वे चाहते है कि हिन्दू समाज एक जुट हो , और इस तरह के आयोजन से वो संभव है ।