झारखंड विधानसभा में गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन 1932 के मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी. उन्होंने कहा कि 1932 हमारा है और रहेगा. 1932 हमारे पूर्वजों का संकल्प रहा है, इसलिए उससे पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है.
सोरेन ने कहा कि हम लोगों ने 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है और बेहतरीन काम किया है. 2 साल कोरोना वायरस में गया है. बचे हुए साल में हम लोग बेहतरीन तरीके से काम करेंगे. हम लोगों ने 10,00,000 किसानों को ऋण उपलब्ध कराया है. महिलाओं, किसानों, बुजुर्गों, अनुबंध कर्मियों, दिहाड़ी मजदूरों की बच्चियों को हम लोगों ने लाभ देने का काम किया है. अब तो जीएसटी की ऐसी व्यवस्था आ गई है जब तक केंद्र सरकार की हम पर कृपा नहीं बरसेगी तब तक हम कोई काम कर नहीं पाएंगे.
बीजेपी के लोगों ने 20 सालों में कभी भी तपोवन मंदिर का काम नहीं किया. हमारी सरकार ने ही तपोवन मंदिर का जीर्णोद्धार करने का काम किया है. यह लोग सिर्फ उस पर हिंदू की राजनीति करते हैं, यह क्या हिंदू की बात करेंगे. यह सभी लोग हिंदुओं के दुश्मन हैं. यह लोग हिंदुओं का वोट बटोरने का काम करते हैं.