सांसद विद्युत वरण महत्व की पहल पर टीएमएच से परिजन को मिला शव 1लाख 92 हज़ार बिल हुआ माफ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सांसद सांसद विद्युत वरण महत्व की पहल पर टीएमएच से परिजन को मिला शव 1लाख 92 हज़ार हुआ माफ परिजन ने ली राहत की सास संसद का जताया आभार
ज्ञात हो कि स्वर्गीय अर्चना देवी के पति रंजीत कुमार दुबे जेल चौक के रहने वाले विगत दो दिन से पूरी तरह से परेशान थे इलाज के दौरान हुए खर्च ने उन्हें अंदर से झकझोड़ दिया था घर की माली स्थिति ठीक नहीं थी और अस्पताल का बिल इतना अधिक था कि उन्हें कुछ रास्ता नहीं दिख रहा था पत्नी का शव दो दिनों से टीएमएच में पड़ा था आखिर वे सांसद विद्युत वरण महतो से संपर्क किया
सांसद ने तत्परता दिखाते हुए टाटा स्टील के बीपी सीएस से बात कर आखिर बिल माफ करवा दिया इस बात की चर्चा स्थानीय लोगों में है कि सांसद हो तो विद्युत वरण महतो जैसा ना कोई जान पहचान ना कोई सिफारिश जब सांसद को पता चला तो खुद सांसद ने पहल कर मानवता का परिचय दिया