विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर नामांकन के चौथे दिन चौथ होने के कारण नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या पीछले दिनों के अपेक्षा कम देखी गई। शुक्रवार को मात्र 229 लोगों ने ही नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आज 229 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें मुखिया पद के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें बनवारीपुर से निलम देवी तथा सीता देवी वहीं
मोख्तियारपुर पंचायत से नंदन देवी तथा ज्योंति देवी वहीं संजात पंचायत से निवर्तमान मुखिया बनारसी सहनी तकिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया रामबाबू तांती तथा संजीत कुमार , चंदौर पंचायत से पिंकी देवी,भीठसारी पंचायत से निवर्तमान मुखिया रेखा देवी तथा कंचन देवी, लखनपुर पंचायत उपेन्द्र राम,जोकिया पंचायत से राम-लखन साह, दामोदरपुर पंचायत से अंजना कुमारी,काजीरसलपुर पंचायत से रामहिलिस चौधरी,मेंहदौली पंचायत से तेज नारायण यादव तथा महेशपुर पंचायत से खुशबू देवी ने नामांकन दाखिल किया। वहीं सरपंच पद हेतु आज कुल 4 लोगों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें रसलपुर से कमलेश्वरी सहनी, नरहरिपुर पंचायत से इन्द्रदेव राय,संजात पंचायत से अरविंद कुमार महतो तथा चंदौर पंचायत से नवीन कुमार ने नामांकन दाखिल किया वहीं पंसस पद हेतु कुल 10लोगों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 4स्थित महेशपुर पंचायत से नंदनी देवी, क्षेत्र संख्या 13 स्थित मेंहदौली पंचायत से इन्दू देवी तथा सिंकी देवी, क्षेत्र संख्या 6 स्थित काजीरसलपुर पंचायत से विजय कुमार ठाकुर, क्षेत्र संख्या 7 स्थित लखनपुर पंचायत से नवीन कुमार सहनी, क्षेत्र संख्या 3 स्थित बनवारीपुर पंचायत से मीना देवी, क्षेत्र संख्या 18 स्थित कीरतपुर पंचायत से बालेश्वर प्रसाद राय, क्षेत्र संख्या स्थित लखनपुर पंचायत से मो असरफ तथा क्षेत्र संख्या 14 स्थित चंदौर पंचायत से रामपुकार चौरसिया शामिल हैं। वहीं आज वार्ड सदस्य पद हेतु कुल 140तथा ग्राम कचहरी पंच पद के लिए कुल 58 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।