झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी राकेश तिवारी ने आज जुगसलाई मे आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती समारोह में शिरकत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि दोनों महान विभूतियों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज इतिहास इन महान विभूतियों के योगदान को भुला नहीं सकता साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता आज देश और दुनिया के लिए बढ़ गई है उन्होंने कहा कि बापू ने सत्य और अहिंसा के बल पर इस देश को आजाद कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया आज दुनिया में उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांत को अनुसरण करने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है जो भी देश अशांति के शिकार हो रहे हैं महात्मा गांधी के विचारों से अवश्य प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा में जुड़ कर आपसी भाईचारा सामाजिक समरसता और शांति बहाल करने में अपना योगदान दें आइए इन महान विभूतियों के जयंती पर उनके अधूरे सपनों को साकार करने का हम सभी संकल्प लें इस अवसर पर कई नौजवानों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई कार्यक्रम का आयोजन जुगसलाई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आसिफ शेख के द्वारा किया गया था इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह आजाद प्रभात रंजन श्रीवास्तव युसूफ खान शैलेंद्र यादव समीर आलम विक्की यादव समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे