पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी धूमधाम के साथ बंगाली समुदाय के द्वारा नव वर्ष मनाया गया, समाज के महिला पुरुष देव स्थलों में पूजा अर्चना कर अपने परिजनों अपने परिवार के सदस्यों के सुख समृद्धि की कामना करते नजर आए
पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, झारखंड और असम में बंगाली समुदायों द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इसे पोहेला बैसाख के नाम से भी जानते हैं.पोइला बोइशाख यानी बंगाली नववर्ष के पहले दिन बंगाली समुदाय के लोग घर की साफ-सफाई करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, पूजा-पाठ करते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं.
इस साल पोइला बोइशाख शनिवार 15 अप्रैल 2023 को है. अगर हम बात जमशेदपुर की करे तो जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले बंगाली समाज के लोग देव स्थलों में पूजा अर्चना कर अपने परिजनों के सुख समृद्धि की कामना करते नजर आए साथ ही समाज के लोगों को नव वर्ष की बधाई देते नजर आए