राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 153वीं जयंती पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 153वीं जयंती के अवसर पर जिले के गांधी चौक अवस्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में राष्टपिता महात्मा गांधी का योगदान अतुलनीय हैं, उन्होंने पूरे देशवासियों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख दी है, हमें उनके बताए रास्ते का अनुसरण करते हुए सच्चाई की राह पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा होगी।
इस मौके पर अनुमंडल कार्यालय के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।