28 जून को समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह की जयंती पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
जमशेदपुर:भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान अभियान की कड़ी में 28 जून शुक्रवार को के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन के सहयोग से रेड क्रॉस भवन, साकची में शहर के जाने माने समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह के संयोजन में किया जा रहा है।
रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने अधिक से अधिक रक्तदाताओं से जुड़ने व रक्तदान करने का आग्रह किया है।
*समाज सेवा में अपनी अस्थियां गलाने वाले सामाजिक संत भले दैहिक रूप से हमारे बीच नहीं होते हैं पर उस पुण्य आत्मा के किए गए सत्कार्य हमेशा हमारे लिए पद चिन्ह और मार्गदर्शन का काम करते हैं*
एक सफल व्यवसायी ,समाजसेवी और रेड क्रॉस सोसाइटी के पैट्रन स्वर्गीय के के सिंह के जयंती के अवसर पर एक बार फिर रक्तदान शिविर का आयोजन उनके सुपुत्र और उनके आदर्श पर जीवन यापन करने वाले विकास कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है । अपने पिता की ही तरह विकास सिंह भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं । कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर को उन्होंने सफलता के साथ जमशेदपुर शहर में लगाया जो कि अपने आप में एक अद्भुत मिसाल है । स्वर्गीय के के सिंह जी ने आजीवन
समाज के लिए कार्य किया और विरासत में यही विचारधारा उन्होंनेे अपने परिवार को भी सौंपी है।
विदित हो कि समाजसेवी विकास सिंह के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर ,व्हीलचेयर वितरण ,कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण और सबर जातियों के लिए चिकित्सा शिविर लगाए जाते रहे हैं।
विकास सिंह ने कहा कि ” परहित सरिस धरम नहीं भाई ” के सिद्धांत पर आगे भी सामाजिक हित में कार्य किये जाते रहेंगे ।