बाबा साहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती पर कदमा स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित, टप्पू गुप्ता ने की पुष्पांजलि अर्पित
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
भारत रत्न एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित कार्यालय में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टप्पू गुप्ता ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को नमन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई। प्रमुख रूप से मनोज झा, संजय तिवारी, उज्ज्वल गुहा, राजू दास, चिराग सिंह, धन्नू महतो, अयुन राय, बिशु, शिवा, सतीश राव, बाबू समेत अनेक लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
सभी ने बाबा साहेब के समाज सुधारक विचारों को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।