ए०डी० एल सोसायटी के समस्त कमीटी की ओर से सभी आजीवन सदस्यों को प्रेस के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है 20/11/2022 को बर्खास्त महासचिव के० गुरूनाथ राव के द्बारा कहने के अनुसार संस्था के सदस्यों के द्धारा यह आवेदन मिला है कि विषेश आम (EOGB)सभा बुलाई जाय, यदि सोसायटी के सदस्यों ने ऐसा कोई आवेदन दिया है तो मैनेजिंग कमिटी के मेंबेरो तक यह अब तक नहीं पहुंचा है . हमारी कमीटी सोसायटी के प्रत्येक सदस्य का सम्मान करती एवं सभी के भावनाओ का आदर करती है.
परंतु के० गुरूनाथ राव ने सभी को भ्रमित करके रखा है यदि आप सभी ने आवेदन दिया था तो इनको कमीटी के सामने उसे रखना चाहिए था . पूरी कमीटी के साथ बात चित करने के बाद उसे फाइनल करना था पर उन्होने ऐसा कुछ भी नही किया और स्वयंम निर्णय ले कर समय और दिन निर्धारित कर लिया. यह पूरी तरह से असंवैधानिक है. जिसकी जानकारी कमीटी के द्वारा माननीय उपायुक्त जमशेदपुर, माननीय अनुमंडल पदाधिकारी ,थाना प्रभारी कदमा थाना एवं सोसायटी रजिस्टार राँची को दी जा चुकी है. इस बीच कमीटी द्वारा गैरजिम्मेदारी एव असंवैधानिक काम करने के कारण के० गुरूनाथ राव को बरखास्त कर दिया है. अब किसी भी बरखासत सदस्य के द्वारा विषेश आम सभा बुलाना अवैध है ऐसा करने पर उन पर निशचित रूप से कानूनी कारवाई होगी. और यदि के० गुरूनाथ राव आम सभा करते है तो कमीटी उस विशेष आम सभा को मान्यता नही देगी .
अत: आप सभी गणमान्य सदस्यों से अनुरोध है यह कि कमीटी के द्बारा लिया गया निर्णय का आप सभी आदर करेंगे और हम आपको अगले आम सभा की सूचना जल्द देंगे !