अंबेडकर जयंती पर मानव श्रृंखला में शामिल हुए युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू, संगठन को मजबूत करने दिए सुझाव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रांची के राजेंद्र चौक पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने अपने समर्थकों के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस दौरान राकेश साहू ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला कांग्रेस भवन में नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि आम जनता की समस्याएं सीधे संगठन तक पहुंच सकें और लोगों का पार्टी पर विश्वास और गहरा हो।
राकेश साहू ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के विचारों और भारतीय संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हमें समानता, न्याय और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने एकजुटता का संदेश दिया। मानव श्रृंखला में लोगों की बड़ी भागीदारी यह दर्शाती है कि समाज में आज भी बाबा साहेब के विचार कितने प्रासंगिक हैं।