निजाम खान
रांची/जामताड़ा: अध्यक्ष विधानसभा झारखंड रविंद्र नाथ महतो ने सोमवार को अपने गृह जिला जामताड़ा समाहरणालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड राज्य में कोविड-19 फेज-टू के रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों से अवगत कराया।विस अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में 16 अप्रैल 2021 के प्रातः 09:00 बजे तक कोविड-19 संक्रमित मामलों की संख्या 151272 है जबकि 129301 मरीज स्वस्थ होकर रोग मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 20651 है तथा 1320 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है|विस अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 16 जनवरी 2021 से राज्य में कोविड-19 टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। भारत सरकार के मार्गदर्शिका के अनुसार प्रथम फेज में हेल्थ केयर वर्कर्स, द्वितीय फेज में फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा तृतीय फ्रिज में 60 प्लस आयु वाले एवं 45 से 59 आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। दिनांक 15 अप्रैल 2021 को कुल 37493 डेज वैक्सीन लगाया गया है। अभी तक कुल 2324693 व्यक्तियों को प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया है जबकि 326215 व्यक्तियों को टीका का दूसरा डोज का दिया गया है। दिनांक 15 अप्रैल 2021 तक कोविशील्ड टीका की कुल 563626 डोज तथा वैक्सीन 197160 डोज उपलब्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि सामान्य बेड की संख्या 9760, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 3802 आईसीयू 2077 वेंटीलेटर बेड 634 जो कि हमारे राज्य की जनसंख्या के कोविड-19 पॉजिटिव संख्या के अनुकूल कम है। इसलिए राज्य विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है आज हमारे राज्य में यह सब नियायत जरूरी है।आपके निर्देश के आलोक में पहले पब्लिक सपोर्ट ऑफिस बनाया गया था। कोविड-19 से ग्रसित तमाम लोगों को सहायता मुहैया भी कराया गया था और इसका अच्छा रिजल्ट भी मिला था।विस अध्यक्ष द्वारा लोकसभा अध्यक्ष से रेलवे के अस्पताल, कंपनी के अधीन अस्पताल, कोयला मंत्रालय के अधीन अस्पताल सहित अन्य अस्पताल को राज्य सरकार को मदद करने हेतु आग्रह किया गया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कहां गया कि प्रचार और प्रसार सबसे जरूरी है। आज भी हम लोग संपूर्ण रूप से गांव में रहने वाले लोगों में से हैं। कोविड-19 के प्रति जागरूकता पैदा होना चाहिए था जो अभी तक नहीं हो पाया है। आज भी कोविड-19 के दिशा निर्देश हर लोगों का उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य है को भलीभांति पूर्ण करवाने में हम लोग सफल नहीं हो पाए हैं। इसलिए केंद्र की ओर से ऐसा भी एक प्रयास होना चाहिए ताकि लोग जागरूक हो। जब तक लोगों में जानकारी का अभाव रहेगा तब तक संक्रमण रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। जो लोग संक्रमित हो गए हैं उन को बचाना है और जो लोग संक्रमित नहीं हुए है उसको भी बचाने के लिए एक सफल प्रयास करना होगा।पुनः विस अध्यक्ष ने सभापति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का धन्यवाद ज्ञापन किया