विशेष पदाधिकारी संजय कुमार हुए संवाद शिरोमणि से सम्मानित
देवानंद सिंह
विशेष पदाधिकारी संजय पांडे, कृष्ण कुमार जैसे पदाधिकारियों ने इसे कुछ हद तक जनमानस की आकांक्षाओं पर खरा उतारने का प्रयास किया और अब यह जवाबदेही विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के ऊपर आन पड़ी है
जमशेदपुर:जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र कुछ वर्ष पूर्व तक ऐसी अवस्था में जीता रहा जहां राजनीति और भ्रष्ट अफसरशाही के गठजोड़ के कारण इसकी छवि धूमिल हो रही थी परंतु संजय पांडे, कृष्ण कुमार जैसे पदाधिकारियों ने इसे कुछ हद तक जनमानस की आकांक्षाओं पर खरा उतारने का प्रयास किया और अब यह जवाबदेही विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के ऊपर आन पड़ी है जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार यूं तो योगदान के बाद से ही शहर को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं
यहाँ बताते चले कि जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी का पदभार संभालने के बाद ही संजय कुमार ने कहा था कि शहर की साफ-सफाई उनकी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा सरकार की योजनाओं को लागू करना प्राथमिकता होगा जिस तरह से विशेष पदाधिकारी ने पीएम आवास योजना पर अपनी पैनी नजर रखी है उससे भी यह प्रतीत होता है कि आने वाले समय में लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिलेगा
योगदान देते समय पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि पूर्व के पदाधिकारी ने जिन योजनाओं को लागू किया है. उनको आगे बढ़ाने का काम कर्मचारियों के बीच टीम भावना पैदा कर करने का काम करेंगें और इनकी मुहिम इस ओर लगातार जारी है हालांकि राष्ट्र संवाद ने शुरुआती दौर में कुछ खबरें जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र की खामियां के बारे में भी प्रकाशित की परंतु जब अपने संवाददाता को इस पर विशेष रूप से लगाया तब जाकर पता चला अधिसूचित क्षेत्र के कार्य सकारात्मक है
भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने में जुटे संजय कुमार को इस प्रयास के लिए राष्ट्र संवाद ने आज उनके कार्यालय में अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
किसी भी पदाधिकारी को नए जगह में अपने कार्य क्षेत्र को समझने में थोड़ा वक्त लगता है और जब वे इससे वाकिफ होते हैं तो पूरी इमानदारी से इस पर कार्य करते हैं इसी का परिणाम है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र इन दिनों सकारात्मक कार्यों को लेकर सुर्खियों में है चाहे वह प्लास्टिक मुक्त वातावरण देने की व्यवस्था हो या फिर अतिक्रमण पर डंडा चलाने की बात निष्पक्ष होकर विशेष पदाधिकारी ने कार्य करना शुरू किया है जाहिर है जब निष्पक्ष टीम कार्य करेगा तो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की टीम स्वाभाविक रूप से इस टीम का विरोध कराने का प्रयास करेगी इसे विशेष पदाधिकारी भी बखूबी समझते हैं
बहरहाल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार उच्च न्यायलय के आदेश पर गंभीर नजर आ रहे हैं बिल्डरों द्वारा किए गए अवैध निर्माण
पर सख्त कार्रवाई करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं इससे इनकी तारीफ तो हो रही है परंतु पूर्व में यह निर्माण कैसे हुआ इस पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र पर सवाल भी खड़ा हो रहे हैं दशकों तक भ्रष्ट गठजोड़ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में वक्त तो लगेगा अवैध निर्माण कि जिस तरह से इन्होंने फाइलें खोलनी शुरू की है उससे तो इनकी मंशा साफ झलकती है कि यह भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने के लिए ईमानदार प्रयास कर रहे हैं
जाहिर है लगभग 500 भवनों पर कार्रवाई होगी तो भ्रष्टाचारियों के साथ-साथ अवैध निर्माण करने वाले भी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र पर हावी होने का प्रयास करेंगे ऐसे में आम जनमानस के भीतर एक स्वच्छ ईमानदार पदाधिकारी की छवि कैसे बहाल हो और वह बरकरार रहे इस पर विशेष पदाधिकारी को गंभीरता से सोचने की जरूरत भी है और इस मुहिम में राष्ट्र संवाद भी इनके साथ रहेगा यही कारण है कि राष्ट्र संवाद ने संवाद शिरोमणि से संजय कुमार को सम्मानित कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है