तेघड़ा ,बेगूसराय :शताब्दी वर्षो से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव तेघड़ा मेला की तैयारी आहिस्ता – आहिस्ता शुरू हो गई है .मेला मंडपों का निर्माण भी शुरू हो गया है . इसी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी,राकेश कुमार ने संपूर्ण मेला मंडप के निर्माण का जायजा लिया,उनके साथ अवर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने संपूर्ण मेल परिसीमन क्षेत्र का लिया जाएगा. इस मर्तबा पूरे तेघड़ा मेल परिसीमन क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर 15 मेला पंडाल बनाई जाएगी, जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि तेघड़ा बाजार का सबसे गौरवशाली और ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला जो वर्षो से आयोजित होता है. इस आयोजन को लेकर आधिकारिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. जहां एक तरफ मेला पंडाल के जो कार्यकारी समिति हैं उनके अध्यक्ष ,सचिव हैं वह तमाम लोग पंडालो के निर्माण में लग गए हैं ,मूर्ति निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है ,साथ ही कई जगहों पर झूला एवं अन्य मनोरंजन उपकरणों,मीना बाजार लगाने की तैयारी की जा रही है .इसी के मद्दे नजर आज हम लोगों ने प्रशासनिक स्तर पर जितने भी मेला पंडाल आयोजित होंगे उन तमाम जगहों का मुआयना किया, वहां का जायजा लिया है,वहां पहुंचकर हम लोगों ने इन चीजों को देखा कि किस प्रकार पंडाल बनाए जा रहे हैं ,सुरक्षा के किन-किन मानकों को वहां पर ध्यान में रखकर निर्माण किया जा रहा है ।कहीं किसी वृक्ष को तो क्षति नहीं पहुंचाई जा रही है ,कोई ऐसा पंडाल तो नहीं जिसके बगल से विद्युत की तार गुजर रही हो, इन तमाम चीजों को हमने देखा है. जो वहां उपस्थित व्यक्ति थे उन लोगों को कई निर्देश भी दिए हैं निर्देश के आलोक में उन लोगों को कार्यवाही करने के लिए भी कही गई है। हालांकि इस मेल के आयोजन को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह है लोग मेला की तैयारी में जुट गए हैं।