ओबीसी मोर्चा राम नरेश पाल के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जश्न
भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओबीसी मोर्चा राम नरेश पाल के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से जश्न मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशी जाहिर की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस खास अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके नेतृत्व और पार्टी के प्रति उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से यह साबित हुआ कि राम नरेश पाल पार्टी के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के आदर्शों पर चलते रहने और समाज सेवा का संकल्प दोहराया।