आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’ ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया : कांग्रेस
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद रविवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ऐसे ‘‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’’ ने यह उद्घाटन किया है, जिन्हें संसदीय परंपराओं से नफरत है। .
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाली पहली आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को उनके संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने दिया जा रहा है।
RJD ने नई संसद की ताबूत से कर दी तुलना, फिर दी सफाई
प्रधानमंत्री मोदी के नए संसद भवन उद्घाटन के समय ही राजद सांसद ने इसकी तुलना ताबूत से करके विवादों में फस गए हैं उनके इस बयान पर सियासी घमासान भी जारी है हालांकि राजद सांसद ने कहा कि लोकतंत्र के सभी पुजारी हैं परंतु प्रधानमंत्री मोदी तानाशाही चला रहे हैं