कोहली के आगे न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
धर्मशाला में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. भारत 20 साल बाद न्यूजीलैंड से कोई वर्ल्ड कप मैच जीता है. इससे पहले भारत ने 2003 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की थी. भारत की जीते के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 5 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की पारी को 273 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 274 रन के लक्ष्य को भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 4 विकेट से मैच जीत लिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 95 रन विराट कोहली ने बनाए. रोहित शर्मा ने भी 46 रनों की पारी खेली. विनिंग रन रविंद्र जडेजा के बल्ले से आए, जो 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत की वर्ल्ड कप 2023 में यह लगातार 5वीं जीत है. टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय है और न्यूजीलैंड को पछाड़कर अब प्वाइंट टेबल में भी शीर्ष पर पहुंच गया है.