वीरपुर बेगुसराय।निज संवाददाता ।वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर निवाशी डॉक्टर दीपो महतों के पुत्री ने जॉब में रहते हुए एक कामयाबी हासिल की है जहां एक तरफ समाज में कहा जाता है कि लडकी क्या करेगी घर के काम धंधे के लिए तक ही ठीक है वहीं निहारिका अपने स्कूल के कामों के साथ साथ घर के कामों को देखते हुए आज एक इतिहास लिख दी जिससे अन्य लड़कियों को भी सीख लेनी चाहिए। निहारिका बताती है कि वो अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल राज किय कृत मध्य विद्यालय भवानंदपुर एवं माध्यमिक शिक्षा बी पी एस हाय स्कूल वीरपुर जबकि इंटर और स्नातक की पढ़ाई मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से तथा स्नातकोत्तर की पढ़ाई भौतिकी से तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से की शोध कार्य में भी इन्होंने नेचुरल फाइबर अपना शोध ग्रंथ तिलका मांझी विश्वविद्यालय में जमा कर चुकी है तत्काल में वो अभी कहते हैं कि प्रारंभिक शिक्षा में पंचायत शिक्षक के रूप में विद्यालय में कार्यरत हैं अपनी सेवा को बच्चों के बीच समर्पित करते हुए आज पॉलिटेक्निक कॉलेज में भौतिकी विषय के व्याख्याता के रूप में बीपीएससी के अनुशंसा पर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई। इनकी सफलता की जानकारी मिलते ही प्रखंड उप प्रमुख सुबोध पासवान, शिक्षक रमेश चंद्र शर्मा, संत कुमार सहनी, संतोष चौरसिया,मुखिया दीपक कुमार समेत समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।